सुशील मोदी का हमला- वोट ठगने का ‘केजरीवाल-फॉर्मूला'' अपना रहा RJD

Thursday, Oct 15, 2020-09:23 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि राजद वोट ठगने का ‘केजरीवाल-फॉर्मूला' अपना रहा है। यदि इसकी सरकार आई तो बिहार में फिर से अपहरण-फिरौती उद्योग चलेगा, महिलाएं घर से निकलने में डरेंगी और युवा पलायन करने लगेंगे।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘लालू-राबड़ी सरकार ने युवाओं को नौकरी दिलाने की नहीं, केवल गरीबों के वोट हथियाने का जाल बुनने की चिंता की। चरवाहा विद्यालय खुलवाना उनका राजनीतिक स्टंट था, रोजगार देने वाली शिक्षा से उसका कोई वास्ता नहीं था।'' उपमुख्यमंत्री ने राजद पर नौकरी से लेकर हर काम के पैसे लेने या जमीन अपने नाम लिखवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में राजद वोट ठगने का केजरीवाल- फॉर्मूला अपना रहा है।''

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो आज पहली मंत्रिमंडल बैठक में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का झूठा वादा कर रहे हैं, वे पहली कैबिनेट बैठक में ही हत्या, सामूहिक बलात्कार, अपहरण जैसे सैकड़ों संगीन मामलों में मुकदमे वापस लेकर अपराधियों का दुस्साहस बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में बिहार में फिर से अपहरण-फिरौती उद्योग चलेगा, शाम ढलते बाजार में सन्नाटा फैल जाएगा, महिलाएं घर से निकलने में डरेंगी और युवा पलायन करने लगेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static