सुपौल में सेवानिवृत चौकीदार की गोली मारकर हत्या, बगल में सो रहा पोता जगा तो उसे भी मारी गोली

Monday, Nov 29, 2021-03:50 PM (IST)

सुपौलः बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन बेखौफ अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सुपौल जिले का है, जहां अपराधियों ने सेवानिवृत चौकीदार की गोली मारकर कर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि सेवानिवृत चौकीदार योगेन्द्र पासवान अपने घर के दरवाजे पर अपने पौत्र के साथ सोया हुआ था। मोटरसाइकिल कुछ अपराधकर्मी वहां पहुंचे और गोली मारकर कर उनकी हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर योगेन्द्र पासवान के साथ सोया पौत्र जग गया तो अपराधियों ने उस पर भी गोली चला दी लेकिन उसे गोली नहीं लगी।

सूत्रों ने कहा है कि हत्या का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static