Saran News: सड़क हादसे में सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Thursday, Jun 22, 2023-10:58 AM (IST)

सारण: बिहार के सारण जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मशरक थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव निवासी तथा मशरक जंक्शन के सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर दिनेश्वर राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दिनेश्वर राय मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में घायल हो गए थे। इसके बाद राय को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।