रविशंकर प्रसाद ने जैक डॉर्सी के आरोपों का किया खंडन, कहा- ट्विटर को कभी कोई धमकी जारी नहीं की गई

Wednesday, Jun 14, 2023-11:25 AM (IST)

 

पटनाः भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को ट्विटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी के आरोपों को खारिज किया। ट्विटर के सह-संस्थापक डोर्सी ने आरोप लगाया है कि देश में किसानों के प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार ने ट्विटर पर दबाव डाला था, और सरकार का कहना नहीं मानने पर यहां ट्विटर को बंद करने तथा उसके कर्मचारियों के घरों पर छापे मारने की धमकियां दी गयी थीं।

केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "ट्विटर को कभी कोई धमकी जारी नहीं की गई। हालांकि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर भारत विरोधी गतिविधियों को दिखाया गया।" उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान हुई अप्रिय घटनाओं के परोक्ष संदर्भ में कहा, "हमने लाल किले पर तिरंगे को नीचे खींचे जाने और पुलिसकर्मियों की पिटाई के फुटेज से भरी ट्विटर टाइमलाइन पर आपत्ति जताई थी।" भाजपा नेता ने कहा, "हमने बताया कि यह कार्य अमेरिकी संसद की घेराबंदी से कम अपमानजनक नहीं था, जिसके लिए ट्विटर ने संवेदनशीलता दिखाई थी।" रविशंकर ने कहा, "देश में नहीं रहने वाले लोगों के भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के असत्यापित खातों के भी उदाहरण थे। हमने अनुरोध किया था कि वे ऐसे यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई करें।"

वहीं इससे पहले, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ भारत दुनिया का सबसे बड़ा और पारदर्शी लोकतंत्र है। भारत में जब भी चुनाव नज़दीक होते हैं तो कुछ विदेशी ताकतें और यहां उनके एजेंट एक योजनाबद्ध तरीक़े से देश को अस्थिर व बदनाम करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं।'' उन्होंने दावा किया कि जैक डोर्सी सफ़ेद झूठ बोल रहे हैं। ठाकुर ने सवाल किया कि ट्विटर के अधिग्रहण पर ट्विटर फ़ाइल्स को लेकर उनके पक्षपात, छेड़खानी व दुर्भावना पर जो खुलासे हुए, उस पर आज तक उन्होंने जवाब क्यों नहीं दिया?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static