अवैध बालू खनन मामले में EOU की कार्रवाई, SDPO के कई ठिकानों पर छापेमारी

12/15/2021 2:41:49 PM

 

पटनाः अवैध बालू खनन के मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) औरंगाबाद सदर के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनूप कुमार के बिहार में 2 तथा झारखंड की राजधानी रांची के एक ठिकाने पर आज एक साथ छापेमारी कर रही है।

ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक एनएच खान ने बुधवार को बताया कि कुमार के राजधानी पटना के कंकड़बाग के भूतनाथ रोड स्थित फ्लैट, गया जिले के नूतन नगर के पैतृक आवास के साथ ही झारखंड की राजधानी रांची के लवकुश अपार्टमेंट के फ्लैट की अलग-अलग टीम एक साथ तलाशी में लगी है। उनके खिलाफ ईओयू थाना में 13 दिसंबर को अवैध तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का मामला दर्ज किया गया था।

बता दें कि अवैध बालू खनन में माफियाओं से मिलीभगत के आरोप में 50 से अधिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें 2 जिलों के पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और परिवहन अधिकारी भी शामिल थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static