मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर बिहार में शोक, राबड़ी-तेजस्वी ने जताया दुख

8/12/2020 12:07:18 PM

पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं उनके पुत्र और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मशहूर शायर एवं गीतकार राहत इंदौरी के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दोनों नेताओं ने मंगलवार को दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राहत इंदौरी उर्दू अदब और साहित्य के जाने माने साहित्यकार एवं शायर थे। उन्होंने उर्दू साहित्य और अदब की जो सेवा की थी उसे सदा याद किया जाएगा। वे जिस किसी मुशायरा या कवि सम्मेलन मे जाते तो तमाम हाज़रीन (उपस्थित लोगों) का दिल जीत लेते थे।

राजद नेताओं ने कहा कि इंदौरी की शायरी दिल को छूने वाली होती थी। खुदा उनकी मगफेरत करे और उन्हें जन्नते फिरदौस अता करे। उनके निधन से साहित्य जगत विशेष कर उर्दू साहित्य को अपुर्णीय क्षति हुई है। उल्लेखनीय है कि राहत इंदौरी का कोरोना से संक्रमित होने के बाद मंगवाल को मध्य प्रदेश में इंदौर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static