Punaura Janaki Temple: अयोध्या के राम मंदिर की तरह बनेगा माता जानकी का पुनौरा धाम, नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला
Friday, Apr 25, 2025-06:39 PM (IST)

Bihar News: बिहार सरकार ने अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir of Ayodhya) की तरह ही सीतामढ़ी जिले में स्थित माता सीता (Sita temple in Bihar )की जन्मस्थली पुनौरा धाम का निर्माण कराए जाने का आज निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि सीतामढ़ी जिले में स्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम के समग्र विकास के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के मॉडल पर विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए नोएडा की कंपनी मेसर्स डिजाईन एसोसिएट्स इनकॉरपोरेटेड को डिजाइन कंसलटेंट के रूप में चुना गया है।
एसीएस ने बताया कि बिहार में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के लिए कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल हैं, जो राज्य के पर्यटन उद्योग को एक नई दिशा दे सकते हैं। इन स्थलों के समग्र और विस्तृत विकास से राज्य में आर्थिक और सामाजिक गतिविधियां बढ़ सकती हैं, जैसे कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के विकास से हुआ है।