पटना-थावे के लिए चलाई गई पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखिए शेड्यूल
Saturday, Oct 22, 2022-01:36 PM (IST)

छपराः रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 03215 / 03216 पटना- थावे-पटना पूजा स्पेशल गाड़ी का संचालन 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर को पटना से हर दिन एंव 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक हर दिन थावे से 24 फेरो के लिए किया गया हैं, जिसकी सूचना रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने दी हैं।
इस शेड्यूल से चलेगी ट्रेन
यह ट्रेन थावे से चलकर शाम 8:10 में छपरा ग्रामीण पहुंचेगी, जबकि पटना से चलने के बाद 3 बजे शाम में पहुचेंगे। पटना-थावे पूजा विशेष मेंमू गाड़ी संख्या नम्बर 03215ः यह स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक प्रति दिन पटना से 12:10 बजे चलेगी। इसके बाद फुलवारी शरीफ से 12 :22 बजे, पाटलिपुत्र से 12 :45 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 12 :51 बजे ,दिघवारा से 13 :52 बजे, छपरा ग्रामीण जंक्शन से 15:00 बजे और खैरा से 15 :13 बजे सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 17 :40 बजे थावे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में पटना-थावे पूजा स्पेशल मेमू गाड़ी संख्या नम्बर 03216ः यह स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक प्रति दिन थावे से 18 :25 बजे चलेगी। इसके बाद गोपालगंज 18 :35 बजे, रतन सराय से 18 :58 बजे, सिधवलिया से 19 :12 बजे, दिघवा डुबौली से 19 :33 बजे, राजपट्टी से 19 :49 बजे और मसरख से 20 :02 बजे सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 23 :45 बजे पटना पहुंचेगी ।