बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन नीतीश कई मीटर पैदल चलकर सदन परिसर पहुंचे

Saturday, Dec 04, 2021-12:35 AM (IST)

पटना, तीन दिसंबर (भाषा) बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन के सदस्य और अन्य कर्मचारी शुक्रवार को उस समय हैरान रह गए जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाहन के बजाए पैदल चलकर विधानमंडल परिसर पहुंचे ।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष से पैदल चलकर बिहार विधानमंडल के विस्तारित भवन से होते हुए विधानमंडल में प्रवेश किया।
नीतीश ने दिन की शुरुआत देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की। बाद में वह पुराने सचिवालय गए जो एक विशाल औपनिवेशिक काल की शैली की संरचना है जिसमें कई महत्वपूर्ण कार्यालय हैं और उन्होंने अपने कक्ष के अंदर कुछ समय बिताया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static