बिहार के युवाओं को सरकार दे रही रोजगार का मौका, इंडिया पोस्ट की न्यू फ्रेंचाइजी स्कीम का उठाएं लाभ; करें मोटी कमाई

Saturday, Dec 20, 2025-02:35 PM (IST)

Post Office Franchise Scheme: भारत सरकार के डाक विभाग की ओर से शुरू की गई न्यू फ्रेंचाइजी स्कीम 2.0 बिहार के युवाओं, छोटे दुकानदारों और नवोदित उद्यमियों के लिये स्वरोज़गार का नया अवसर लेकर आई है। इस योजना का उद्देश्य राज्य में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना और शहरी, अर्ध- शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डाक और पार्सल सेवाओं को मजबूत करना है।

25 से 30 प्रतिशत तक कमीशन और अतिरिक्त प्रोत्साहन का प्रावधान

योजना के अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट जैसे विश्वसनीय सरकारी ब्रांड से जुड़कर अपने क्षेत्र में स्पीड पोस्ट, पार्सल बुकिंग, अंतरराष्ट्रीय डाक सेवायें, पिक- अप और डिलीवरी और कैश ऑन डिलीवरी जैसी सेवायें प्रदान कर सकते हैं। कम निवेश में शुरू होने वाली इस फ्रेंचाइज़ी में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर 25 से 30 प्रतिशत तक कमीशन और अतिरिक्त प्रोत्साहन का प्रावधान है। फ्रेंचाइज़ी किराना, स्टेशनरी या मोबाइल दुकान जैसे छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से भी संचालित की जा सकती है। चयनित फ्रेंचाइज़ी को डाक विभाग की ओर से प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता और ब्रांडिंग सहयोग प्रदान किया जायेगा। 

आवेदन की पात्रता

आवेदन के लिये अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना, आयु 18 वर्ष से अधिक होना और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं (डिलीवरी हेतु 10वीं) निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अधिक जानकारी के लिये अपने नजदीकी डाक अधीक्षक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static