VIDEO: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला,तीन जवान जख्मी
Tuesday, Apr 25, 2023-12:21 PM (IST)
पटना: अवैध शराब की छापेमारी(Illegal liquor raid) करने गई उत्पाद विभाग(Excise Department Team) की पुलिस टीम(police team) पर ग्रामीणों ने हमला किया। इस हमले में तीन जवान घायल हो गए। सरकारी स्कार्पियो को हमलावरों ने चकनाचूर कर दिया। घटना बिहटा के मूसेपुर गांव की बताई जा रही है।