दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद बिहार विधानमंडल की कार्यवाही स्थगित

Tuesday, Dec 13, 2022-03:40 PM (IST)

 

पटनाः बिहार विधानमंडल के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्त वर्ष 2022-23 के लिए द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण पेश किए जाने तथा दिवंगत प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा की कार्यवाही राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई, जिसके बाद सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने वर्तमान सत्र के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रेम कुमार, नरेंद्र नारायण यादव, विजय शंकर दुबे, भूदेव चौधरी और ज्योति के नामों की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कार्य मंत्रणा समिति के सदस्यों के नामों की भी घोषणा की।

वहीं इससे पहले सभा अध्यक्ष ने अपने प्रारंभिक संबोधन में लोकतंत्र को मजबूत करने में सदन के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारियों तथा कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि सदन अपने मकसद में कामयाब हो। यह स्थान विचार-विमर्श का है। जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का है और सरकार का दायित्व है कि पूरी जवाबदेही के साथ उन समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करे और सदन को आश्वस्त करे। यही संसदीय व्यवस्था की खूबसूरती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static