बिहार के इस कलाकार की ''Operation Sindoor'' को अनूठी श्रद्धांजलि, पेड़ के पत्ते पर उकेरी PM मोदी और भारत के वीरों की छवि
Saturday, May 10, 2025-12:11 PM (IST)

पटना: पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रहा है और पाकिस्तान की कायराना हरकतों का जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों को सलाम कर रहा है। इसी बीच बिहार के जाने-माने कलाकार मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर पेंटिंग बनाकर भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' को अनूठी श्रद्धांजलि दी है।
मधुरेंद्र ने पीपल के पत्तों पर अपने दिल की बात उड़ेल दी और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने सैनिकों के साथ-साथ पीएम मोदी की भी खूबसूरती से भित्तिचित्र बनाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, "ऑपरेशन सिंदूर के लिए मोदी जी को धन्यवाद।" मधुरेंद्र ने अपनी अनूठी कला के माध्यम से हरे पीपल के पत्तों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के वीरों की छवि उकेरी। पत्ते पर उकेरी गई छवि करीब तीन सेंटीमीटर लंबी है और भारतीय सैनिकों के साहस को सलाम करती है। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरा देश उत्साह में है।
"हम प्रधानमंत्री के आभारी"- मधुरेंद्र
मधुरेंद्र ने कहा, "हर भारतीय जश्न में डूबा हुआ है। सेना की वीरता और आतंक के खिलाफ सरकार का संकल्प प्रशंसा से परे है। मैं अपनी सरकार और सेना के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।" उन्होंने कहा, "मैंने अपनी कलाकृति के माध्यम से पीपल के पत्ते पर प्रधानमंत्री की तस्वीर बनाकर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है। पीएम मोदी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों ने आतंकवादियों को कड़ा जवाब दिया है और पहलगाम नरसंहार का बदला लिया है।" उन्होंने कहा, "हम इसके लिए प्रधानमंत्री के आभारी हैं।"