पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुआ बिहार का और एक लाल, सीएम नीतीश ने 50 लाख रुपये देने का किया एलान

Tuesday, May 13, 2025-06:35 PM (IST)

पटना: जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी में बिहार के सीवान जिले के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर गांव के रहने वाले बी०एस०एफ० जवान रामबाबू सिंह के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की, और कहा है किउनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं।
 
मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान रामबाबू सिंह के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रूपये की सम्मान राशि दी जायेगी, साथ ही शहीद जवान रामबाबू सिंह का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static