पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हुए बिहार के लाल इम्तियाज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक

Sunday, May 11, 2025-06:42 PM (IST)

पटना:जम्मू के आर.एस. पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज वीरगति को प्राप्त हो गए। बिहार के सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी इम्तियाज की शहादत की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर फैल गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है और कहा कि शहीद इम्तियाज की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार की ओर से शहीद इम्तियाज के निकटतम आश्रित को अनुमन्य सम्मान राशि दी जाएगी। साथ ही उनका अंतिम संस्कार राज्य सरकार द्वारा पूरे पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा।

शहीद मोहम्मद इम्तियाज की बहादुरी और बलिदान ने न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static