पाकिस्तान की गोलीबारी में बिहार के जवान रामबाबू प्रसाद शहीद, 3 महीने पहले हुई थी शादी, परिवार में छाया मातम

Tuesday, May 13, 2025-12:04 PM (IST)

Bihar News: जम्मू में पाकिस्तान की गोलीबारी में बिहार के एक और आर्मी जवान शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात रामबाबू प्रसाद 9 मई को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में घायल हो गए थे। वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आज सुबह उनकी शहादत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। 

3 महीने पहले हुई थी शादी 
दरअसल, शहीद जवान रामबाबू प्रसाद गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वसिलपुर गांव के निवासी थे। 3 महीने पहले ही फरवरी में इनकी शादी हुई थी। वहीं फरवरी के अंत में शहीद रामबाबू ड्यूटी के लिए जम्मू-कश्मीर निकल गए थे। वहीं अब भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच 9 मई को जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर हुई फायरिंग में जवान रामबाबू प्रसाद घायल हो गए।

इसके बाद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच आज सुबह उनकी शहादत की खबर मिली, जिसके बाद पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया। उनके परिजन पार्थिव शरीर को लेने के लिए जम्मू कश्मीर के लिए निकल गए हैं। शहीद का पार्थिव शरीर आज गांव पहुंच सकता है, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static