बिहार में अपराधी बेलगाम, बैंक में पैसे जमा कराने जे रहे कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या
2/23/2021 10:15:53 AM

सुपौलः बिहार में अपराध चरम पर है। यहां आए दिन अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सुपौल जिले का है, जहां लूटपाट के दौरान बदमाशों ने एक निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गौनहा गांव निवासी जय यादव अपने घर से एक बैग में कंपनी का रुपया लेकर मोटरसाईकिल से राघोपुर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव स्थित बैक आंफ इंडिया की शाखा में जमा करने आ रहा था। इसी दौरान गद्दी गांव के समीप बाइक पर अपराधियों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया और बैग लेकर फरार हो गए।
जय यादव के सीने में गोली लगी और वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया। वहीं अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण माहुली समूह के मंदिरों के विकास पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

मुंगेर में भाकपा माओवादी का उग्रवादी नरेश कोड़ा गिरफ्तार, पुलिस को लंबे समय थी तलाश