सीतामढ़ी में स्कॉर्पियो की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौत, अन्य 3 घायल

Monday, Dec 28, 2020-03:42 PM (IST)

सीतामढ़ीः बिहार में सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि बथनाहा थाने के समीप पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने चार पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र निवासी जीतू शाह के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक (सदर) रमाकांत उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static