अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी पुलिस गाड़ी, नीलगाय से बचने के दौरान हुआ हादसा; 4 पुलिसकर्मी घायल
Tuesday, Jun 10, 2025-04:22 PM (IST)
Chhapra News: बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की डायल 112 गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
नीलगाय से बचने के दौरान गड्ढे में पलटी गाड़ी
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि थाना पुलिस की गश्ती वाहन डायल 112 सोमवार की रात मदनसाठ गांव के समीप एक नीलगाय से बचने के दौरान गढ्ढे में पलट गई। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित चार जवान घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एकमा स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल छपरा के चिकित्सक ने घायल पुलिसकर्मियों को पटना अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेज दिया है।

