कटिहार में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, ASI समेत 3 महिला पुलिसकर्मी घायल
Sunday, Apr 11, 2021-05:22 PM (IST)

कटिहारः बिहार के किशनगंज थानाध्यक्ष की हत्या के बाद एक बार फिर से पुलिस टीम भीड़ का शिकार हो गई। दरअसल, कटिहार जिले में शराब के धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक एएसआई समेत तीन महिला पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बारसोई थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर रघुनाथपुर काली मंदिर के समीप शराब के धंधेबाजों को पकड़ने गई थी। इस दौरान आरोपियों के रिश्तेदारों और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। जब तक पुलिस टीम कुछ संभल पाती, तब तक एक एएसआई संजय कुमार समेत महिला जवान अंजलि कुमारी और चांदनी कुमारी जख्मी हो गए।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार लोगों में आरोपी की पत्नी पिंकी देवी और एक अन्य सहयोगी बुधन साह शामिल हैं जबकि आरोपी संजय यादव फरार हो गया। इस मामले में सत्रह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।