बक्सर में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल

Sunday, Mar 28, 2021-12:16 PM (IST)

बक्सरः बिहार में बक्सर जिले के चक्की पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर तस्करों ने हमला कर दिया जिससे चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, वहीं आठ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सूचना मिली थी कि शिवपुर दियारा में शराब की बड़ी खेप गंगा के रास्ते पहुंचने वाली है। सूचना के आलोक में शनिवार की रात उक्त जगह पर छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर छोटकी गायघाट की तरफ भागने लगे। वहीं, छोटकी गायघाट की तरफ पूर्व से मौजूद तस्करों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया। इस पथराव में होमगार्ड के जवान श्रीभगवान सिंह, राजेश यादव, संजय पांडेय और एसआई मिथिलेश कुमार घायल हो गए।

घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद ब्रह्मपुर तथा कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static