भारत में प्रवेश कर रहा था युवक, पुलिस को देखकर झोला फेंककर भागा...तलाशी में मिली मिली ऐसी चीज, देखकर उड़े सभी के होश

Thursday, Dec 04, 2025-12:02 PM (IST)

Liquor seized in Supaul: बिहार के सुपौल जिले में कुनौली थाना पुलिस ने छापेमारी और वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 517 बोतल विदेशी शराब बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पहली कार्रवाई कोसी नदी के पलार क्षेत्र में की गई, जहां तस्करों द्वारा झाड़ियों में छिपाकर रखे गये छह बोरों से 475 बोतल विदेशी शराब मिली। पुलिस का अनुमान है कि इसे भारत के भीतरी इलाकों में सप्लाई करने की तैयारी की जा रही थी। दूसरी कार्रवाई भारत- नेपाल सीमा पर गश्ती के दौरान हुई।

पुलिस ने नेपाल की ओर से एक व्यक्ति को भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा, लेकिन पुलिस को देखते ही वह झोला फेंककर भाग गया। झोला की तलाशी लेने पर उसमें 42 बोतल नेपाल निर्मित शराब बरामद हुई। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीमा और नदी क्षेत्रों में तस्करी पर रोक लगाने के लिये अभियान को और तेज करने की तैयारी में है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static