VIDEO: बेगूसराय कांड पर एक्शन में पुलिस, 3 नामजद फरार आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण
Monday, Jul 24, 2023-04:53 PM (IST)
बेगूसराय: दलित युवती को निर्वस्त्र कर पिटाई कर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस दबिश और कुर्की के डर से तीनों नामजद फरार आरोपियों ने पुलिस के सामने 48 घंटे के अंदर आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार के द्वारा तत्काल वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा के द्वारा करवाई गई, जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति और एक लड़की को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद गांव के कुछ लोगों के द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए दोनों के साथ मारपीट की गई।