VIDEO: पुलिस ने 14 अवैध महुआ शराब की भट्टी को किया ध्वस्त, 210 लीटर शराब बरामद
Saturday, Dec 24, 2022-06:11 PM (IST)
मुंगेर: मुंगेर पुलिस (Munger Police) छपरा शराब कांड के बाद शराब माफियाओं के खिलाफ काफी सख्त नजर आ रही है। इसी क्रम में धरहरा पुलिस (Dharhara Police) ने नक्सलियों (Naxalites ) का गढ़ कहे जाने वाले बनमन्नी के जंगली पहाड़ों पर शराब निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया, जहां महुआ शराब (mahua wine) निर्माण में लगे 14 भट्टी को ध्वस्त किया। साथ ही 3200 किलो फूला हुआ महुआ जावा को भी वहीं नष्ट करते हुए मौके से 210 लीटर बना हुआ महुआ शराब को भी बरामद किया गया। वहीं शराब निर्माण में लगे बर्तनों को भी वहीं तोड़ कर नष्ट कर दिया गया।