Jamui Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी अपराधी पवन यादव, लंबे समय से चल रहा था फरार

Sunday, Mar 16, 2025-06:35 PM (IST)

Jamui Crime News: बिहार में जमुई जिले के खैरा इलाके से स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) के टॉप 50 कुख्यात अपराधी लिस्ट में शामिल और 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी पवन यादव को गिरफ्तार (Rewarded criminal Pawan Yadav Arrested) कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शनिवार को 50 हजार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी पवन यादव खैरा मोड़ के निकट अपने गैंग के साथ बैठा हुआ है। सूचना के आलोक में नगर थाना एवं मलयपुर के सहयोग से मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि कुख्यात पवन 11 कांडों में संलिप्त था एवं लंबे समय से फरार चल रहा था। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था जो उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में मिली सूचना के आधार पर कुख्यात को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static