Patna Crime News: बिहार के पटना में एक और मर्डर, अपराधियों ने होटल मालिक को गोलियों से किया छलनी, मौके से 2 खोखा बरामद

Thursday, Mar 06, 2025-02:40 PM (IST)

Patna Crime News: बिहार में पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने होटल मालिक की गोली मारकर हत्या (Murder of Hotel Owner) कर दी। 

2 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि नगला मुहल्ला निवासी होटल मालिक संतोष प्रसाद (45) बुधवार की रात रेलवे गुमटी के समीप अपने होटल में काम कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे। इसके बाद अपराधियों ने संतोष प्रसाद को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल होटल मालिक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गयी। हमलावर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।

मौके से 2 खोखा बरामद

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। मौके से दो खोखा बरामद किया गया है। मृतक संतोष प्रसाद आपराधिक प्रवृति का था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमॉटर्म के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static