फेसबुक पर दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म; युवती बोली- अब दूसरी जगह...

Saturday, Nov 22, 2025-01:03 PM (IST)

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित युवती ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने उसे शादी का भरोसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया। फिर उसने शादी करने से इनकार कर दिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की।

गहने ठगने का आरोप लगाया
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित युवती ने सिकंदरपुर के अखाड़ाघाट रोड के रहने वाले युवक राजू सहनी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और गहने ठगने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि 5 साल पहले दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। युवक ने खुद को उसका जीवन साथी बताकर शादी का वादा किया और फिर दोनों सिकंदरपुर में एक किराए के कमरे में पति-पत्नी की तरह रखने लगे। वहां युवक लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। युवती का कहना है कि युवक शादी की बात को लगातार टालता रहा। विरोध करने पर मारपीट और गाली-गलौज की।

पीड़िता ने बताया कि उसे 4 अगस्त 2025 को पता चला कि युवक किसी ओर लड़की से शादी करने वाला है। इसके बाद वह पुलिस के साथ आरोपी के घर पहुंची और युवक ने शादी करने का भरोसा दिलाया। हालांकि इसी बीच उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली और अपने दोस्त के मोबाइल से संदेश भेज दिया कि मैं शादी कर चुका हूं। वहीं, अब पीड़िता ने सिकंदरपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static