पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग पर नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को कहा धन्यवाद, बोले- ‘अब समय है बिहार को सबसे विकसित राज्यों में शामिल करने का’
Friday, Nov 07, 2025-08:52 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुई रिकॉर्ड वोटिंग (Record Voting in Bihar) के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को बिहार की जनता के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया और नए बिहार के निर्माण की दिशा में अपनी मजबूत भागीदारी दर्ज कराई।
“मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, दायित्व भी है” — नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा — “पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का हृदय से धन्यवाद। पिछले वर्षों में बिहार ने अभूतपूर्व तरक्की की है। अब समय है बिहार को सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का।”
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व (Responsibility in Democracy) भी है। उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाली 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण (Second Phase Voting in Bihar) में भी पूरे उत्साह के साथ मतदान करें।
“बिहार को और आगे बढ़ाना है” — विकास पर नीतीश का फोकस
अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने लिखा कि “अब हमारा लक्ष्य बिहार को देश के सबसे विकसित राज्यों की सूची में लाना है। इसके लिए जनता का पूरा समर्थन और सक्रिय भागीदारी जरूरी है।”
‘सबका सम्मान, सबका विकास’ के नारे के साथ जनता को किया प्रेरित
नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट के अंत में कहा — “सबका सम्मान हो, सबका विकास हो। बिहार और आगे बढ़े।” उनका यह संदेश चुनावी दौर में मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरक अपील मानी जा रही है।
पहले चरण में मतदान ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड
चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इस बार पिछले चुनावों के मुकाबले अधिक मतदान हुआ, जो सरकार के प्रति जनता के विश्वास और उत्साह को दर्शाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बढ़ा हुआ मतदान बिहार के विकास एजेंडे (Development Agenda) को केंद्र में लाने में अहम भूमिका निभाएगा।

