सांसद शांभवी चौधरी के दोनों हाथों पर लगी स्याही, विपक्ष बोला- किया दोहरा मतदान; अब पटना प्रशासन ने बताई सच्चाई

Saturday, Nov 08, 2025-09:46 AM (IST)

Shambhavi Choudhary News: बिहार में 6 नवंबर को प्रथम चरण की वोटिंग संपन्न हुई। इस दौरान समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने भी मतदान किया। लेकिन लोकसभा सांसद शांभवी चौधरी पर दोहरा मतदान का आरोप लगा। दरअसल शांभवी चौधरी के मतदान के बाद दोनों हाथों की उंगली पर स्याही लगी फोटो खूब वायरल हुई। तस्वीर वायरल होने के बाद बिहार की सियायत गरमा गई थी। विपक्ष ने जमकर हमला बोला। राजद और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से तुरंत कड़ा एक्शन लेने की मांग की। वहीं अब इस मामले पर पटना प्रशासन ने पोस्ट शेयर कर स्पष्टीकरण दिया।

गलती से दाहिने हाथ की उंगली पर लगी स्याही-पटना प्रशासन

पटना प्रशासन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर माननीय सांसद शाम्भवी के मतदान के पश्चात दोनों अंगुली पर स्याही के निशान लगे होने के संबंध में वीडियो प्रसारित हो रहा है। इस संबंध में 182-बाँकीपुर विधान सभा के मतदान केन्द्र सं.-61 संत पॉल्स प्राईमरी स्कूल, बुद्धा कॉलोनी (मुख्य भाग का उत्तरी कमरा) के पीठासीन पदाधिकारी से पृच्छा की गयी। उनके द्वारा स्पष्ट किया गया कि स्याही लगाने वाले मतदान कर्मी के द्वारा भूलवश दाहिने हाथ के अंगुली पर स्याही लगा दिया गया था। 

"हस्तक्षेप के बाद बांये हाथ की उंगली पर लगाई स्याही"

पटना प्रशासन ने आगे लिखाकि पीठासीन पदाधिकारी के हस्तक्षेप के पश्चात बांये हाथ के अंगुली पर भी स्याही लगायी गयी। यह स्पष्ट किया जा रहा है कि माननीय सांसद शाम्भवी ने 182-बाँकीपुर विधान सभा के मतदान केन्द्र सं0-61 संत पॉल्स प्राईमरी स्कूल, बुद्धा कॉलोनी (मुख्य भाग का उत्तरी कमरा) के मतदाता सूची क्रमांक 275 पर ही मतदान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static