PMCH में ECG के दौरान युवती से छेड़छाड़, निजी अंगों को छूने का आरोप; हंगामे के बाद आरोपी कर्मी फरार
Sunday, Nov 23, 2025-09:58 AM (IST)
Patna News: पटना के पीएमसीएच से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां 20 वर्षीय युवती ने ईसीजी टेक्निशियन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर हलचल मचा दी है। वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।
पीड़िता का आरोप है कि अचानक सांस लेने में परेशानी होने पर वह यहां परिजनों के साथ ईसीजी करवाने आई। वहीं ईसीजी टेक्निशियन अविनाश कुमार जांच के बहाने कई बार उसके निजी अंगों को छूआ। वहीं जब लड़की ने शोर मचाया तो अस्पताल के गार्ड वहां आ गए। पीड़िता का आरोप है कि गार्डों ने मामला संभालने के बजाए बिगाड़ दिया। गार्डों ने पीड़िता और उसके परिजनों के साथ बदसलूकी की। इधर ईसीजी टेक्निशियन अविनाश कुमार मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने तुरंत पीरबहोर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में लाकर रख दिया।

