निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, माता-पिता सहित 18 पर FIR दर्ज

Thursday, Nov 13, 2025-06:54 AM (IST)

Jyoti Singh Karakat News: काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। उनके साथ माता-पिता, भाई-बहन समेत कुल 18 लोगों के खिलाफ बिक्रमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह मामला 10 नवंबर की रात शहर के एक होटल में बिना अनुमति ठहरने से जुड़ा है।

बिक्रमगंज एसडीओ ने दर्ज कराया मामला

जानकारी के अनुसार, बिक्रमगंज एसडीओ सह काराकाट विधानसभा क्षेत्र संख्या 213 के निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार ने इस संबंध में बिक्रमगंज थाना में लिखित आवेदन दिया था। इसी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

होटल में छापेमारी के दौरान मिली थी ज्योति सिंह और उनके सहयोगियों की मौजूदगी

बताया गया है कि 10 नवंबर की रात करीब 12:25 बजे शहर के डेहरी रोड स्थित मां विंध्यवासिनी होटल में निर्वाची पदाधिकारी की अगुवाई में छापेमारी की गई। इस दौरान होटल में ज्योति सिंह के साथ राज्य से बाहर के कई लोगों की मौजूदगी पाई गई। छापेमारी में उनके परिजन — माता-पिता, भाई, बहन और अन्य सहयोगी भी मौजूद थे।

वाहनों की अनुमति समाप्त होने के बावजूद हो रहा था उपयोग

प्रभात कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि जांच के दौरान वहां मौजूद तीन वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिनकी अनुमति नौ नवंबर को ही समाप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद उन गाड़ियों का उपयोग किया जा रहा था, जो सीधे तौर पर निर्वाचन नियमों का उल्लंघन है।

जांच में सहयोग नहीं करने और अधिकारियों पर झूठे आरोप का दावा

निर्वाची पदाधिकारी ने यह भी कहा कि ज्योति सिंह और उनके सहयोगियों ने जांच में सहयोग नहीं किया। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों पर महिलाओं के कमरे में जबरन घुसने का झूठा आरोप लगाया। हालांकि, जांच दल के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब कमरे का दरवाजा खोला गया, तो अंदर महिलाओं की उपस्थिति देखकर टीम केवल दरवाजे तक ही सीमित रही और अंदर प्रवेश नहीं किया।

मामले की जांच जारी

बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि एसडीओ के आवेदन पर थाना कांड संख्या 765/25 दर्ज कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है, और आगे की कार्रवाई साक्ष्य के आधार पर की जाएगी। इस संबंध में ज्योति सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

static