CM नीतीश ने पैर छूकर लिया पीएम मोदी का आशीर्वाद… RJD ने X पर VIDEO डालकर साधा निशाना
Friday, Nov 21, 2025-06:04 AM (IST)
Nitish Kumar Viral Video: बिहार की राजनीति आज एक बार फिर बड़ा मोड़ लेती दिखी, जब नीतीश कुमार ने लगातार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली (Nitish Kumar 10th Oath)। ऐतिहासिक गांधी मैदान इस विशेष मौके का साक्षी बना, जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।
नीतीश कुमार ने शपथ के बाद राज्यवासियों को नमन करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता पहले की तरह मजबूत है। उन्होंने मंच से ही पीएम मोदी के प्रति आभार जताया (Thanked PM Modi) और इसे “बिहार के लिए बड़ा सम्मान” बताया।
आरजेडी का वीडियो वार—“नीतीश ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के पैर छुए!”
वीडियो में हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार! pic.twitter.com/U6wq9qs6iC
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 20, 2025
शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हुए। इसी दौरान का एक वीडियो RJD ने एक्स (X Post) पर शेयर करते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और राजनीतिक बहस के केंद्र में आ गया है।
नीतीश कुमार का संदेश—“बिहार को अब विकास की नई रफ्तार देंगे”
शपथ के तुरंत बाद सीएम नीतीश ने पोस्ट कर कहा— "बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण के इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं राज्य के लोगों को दिल से धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आभार कि उन्होंने हमें अपना मार्गदर्शन दिया।”
नीतीश ने आगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और सभी विशिष्ट अतिथियों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने भरोसा जताया कि NDA सरकार केंद्र के सहयोग से बिहार को देश के सबसे तेजी से विकसित होने वाले राज्यों में शुमार करेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
VIDEO: “लालू परिवार लूट का प्रतीक”, RJD पर Samrat Choudhary का सीधा हमला, कहा- CM की वैकेंसी ही नहीं

