Patna Marathon: नशा मुक्ति के लिए 1 दिसंबर को पटना मैराथन, सायना नेहवाल भी करेंगी शिरकत

Thursday, Nov 28, 2024-10:18 AM (IST)

पटना: बिहार में 1 दिसंबर को पटना मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें लगभग 10,000 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है। प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी इस कार्यक्रम में शिरकत करके एथलीटों का हौंसला अफजाई करेंगी। वहीं इस मैराथन की थीम 'नशा मुक्त बिहार' रखी गई है। वहीं 8 हजार लोगों ने अभी तक निबंध कर लिया है।

PunjabKesari

चार श्रेणियों में की जाएगी आयोजित 
पटना मैराथन गांधी मैदान में चार श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें 42 किमी के फुल मैराथन में 500, 21 किमी के हाफ मैराथन में 2000, 10 किमी में 3000 और 5 किमी में 4500 एथलीट भाग लेंगे। कुल मिलाकर, 10,000 प्रतिभागी इस मैराथान में भाग लेंगे। विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं के बीच 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार बांटे जाएंगे। मैराथन की शुरुआत गांधी मैदान से होगी और जेपी गंगा पथ होते हुए वापस मैदान में पहुंचेगा। बता दें कि 30 नवंबर रात्रि 11:00 से लेकर 1 दिसंबर 2024 के 10:00 तक अटल पथ एवं जेपी गंगा पथ पूर्वी एवं दक्षिणी लेन बंद रहेगा।

PunjabKesari

ऑनलाईन के साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था
गौरतलब है कि प्रतिभागियों के लिए ऑन-लाईन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है। इच्छुक धावक वेबसाईट www.biharmarathon.com पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 29 नवंबर तक है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पांच किमी तक के लिए 30 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा। इस मैराथन का आयोजनकर्ता मद्यनिषेध उत्पाद व निबंधन विभाग है। वहीं इस मैराथन के स्पॉन्सर स्टेट बैंक है। इस मैराथन का उद्देश्य ना सिर्फ लोगों को नशे के खिलाफ जागरुक करना है बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static