पटना: पालीगंज में बाप और 2 बेटों की मौत से हड़कंप, दशहरा मेले में खाए थे गोलगप्पे

Friday, Oct 03, 2025-07:42 PM (IST)

पटना: जिले के पालीगंज अनुमंडल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां करहरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतकों में पिता और उसके दो छोटे बेटे शामिल हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अचानक बिगड़ी तबीयत, पिता और दो बच्चों की मौत

जानकारी के मुताबिक, करहरा गांव निवासी नीरज साव अपने दोनों बेटों – निर्मल कुमार (8 वर्ष) और निर्भय कुमार (4 वर्ष) के साथ पालीगंज के चंदौस मेला देखने गए थे। मेले में गोलगप्पे खाने के बाद घर लौटे तो सभी की हालत अचानक बिगड़ने लगी। रात में तीनों को तेज पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत हुई।

अस्पताल में भी नहीं बच सकी जान

परिजनों ने आनन-फानन में नीरज और दोनों बच्चों को स्थानीय अस्पताल ले जाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान पिता और दोनों बेटों की मौत हो गई।

फूड पॉइजनिंग की आशंका

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पुलिस को फूड पॉइजनिंग की आशंका लग रही है। हालांकि, मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

एक ही परिवार से तीन शव निकलने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक परिवार के घर जुटे हुए हैं और परिजन गहरे सदमे में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static