पप्पू यादव का बड़ा बयान,कहा- महागठबंधन में सबको मिलेगा सम्मान, डिप्टी सीएम बन सकते हैं दलित या मुसलमान
Thursday, Oct 09, 2025-09:13 PM (IST)

पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों महागठबंधन (Mahagathbandhan) को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसी बीच पूर्णिया (Purnea) से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गठबंधन में सभी साथियों का सम्मान करते हैं — चाहे वो माले (CPI-ML) हों या सीपीआई (CPI)।
“बिहार में डिप्टी सीएम कोई भी हो सकता है” – पप्पू यादव
मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में डिप्टी सीएम (Deputy CM Bihar) दलित, मुसलमान या ऊंची जाति से कोई भी बन सकता है। उन्होंने कहा — "मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम बनने का कोई मुद्दा नहीं है। हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है। दलित भी डिप्टी सीएम बन सकते हैं, माइनॉरिटी भी अपनी मांग रख सकती है। इसमें दिक्कत क्या है?"
“राहुल गांधी इस देश के आइकॉन हैं”
पप्पू यादव ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा — "राहुल गांधी इस देश के आइकॉन हैं। वो आम आदमी की आवाज बन चुके हैं। सीएम या डिप्टी सीएम का मुद्दा नहीं है, असली मुद्दा है — समाज के कमजोर तबकों जैसे एससी, एसटी और पिछड़ों के लिए काम करना।"
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की ग्राउंड रियलिटी (Ground Reality in Bihar) को वो बखूबी समझते हैं और हमेशा जनहित की बात करते रहेंगे।
“नेतृत्व करने वालों को बड़ा दिल रखना चाहिए”
सांसद पप्पू यादव ने गठबंधन की राजनीति में आपसी तालमेल (Alliance Coordination) पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा — “नेतृत्व करने वालों को दिल बड़ा रखना चाहिए। राहुल गांधी सबको साथ लेकर चल रहे हैं — चाहे माले, सीपीआई या आरजेडी हो। वैसे ही अगर कोई पार्टी कहती है कि मैं ही नेतृत्व करूंगा, तो उसे भी एडजस्टमेंट की भावना रखनी चाहिए।”
बिहार की राजनीति में नया संदेश
पप्पू यादव के इस बयान को महागठबंधन की एकता (Mahagathbandhan Unity Message) और राहुल गांधी के नेतृत्व को मजबूत करने वाला माना जा रहा है। उन्होंने विपक्षी दलों को संकेत दिया कि सम्मान और सहयोग से ही गठबंधन टिक सकता है।