समस्तीपुर ट्रिपल मर्डर कांड: पप्पू यादव ने जनप्रतिनिधियों के साथ दिया धरना-प्रदर्शन, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की

Saturday, Sep 02, 2023-04:54 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में पिछले दिनों हुए ट्रिपल मडर कांड को लेकर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अनुमंडल कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया। धरना के दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने आश्रित परिवारों को रोसड़ा पुलिस प्रशासन से सही न्याय दिलाने में मदद करने को कहा।

PunjabKesari

इस दौरान जाखड़ धर्मपुर पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ शिवाजी नगर प्रखंड के कई पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग पहुंचे हुए थे। लोगों को संबोधित करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि फुलबरीया गांव निवासी मृतक नंदलाल राय और उनके पुत्र और भतीजे की बेरहमी से हत्या कर चेहरे पर एसिड छिड़कर महिसर चौड़ में फेंक दिया गया और यहां के पदाधिकारी कहते हैं कि भागने के क्रम में चौड़ में तीनों लोग डूब गए। प्रशासन इस घटना को हादसा बता कर रफा दफा करना चाह रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि तीनों की हत्या पीट पीटकर किए जाने के बाद शव को फेंका गया था। लेकिन इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

PunjabKesari

'हमारी यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी'
पप्पू यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को सही न्याय नहीं मिला तो जरूरत पड़ने पर हाई कोर्ट भी जाएंगे। मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी जांच करवाएंगे। धरना को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वह किसी भी परिस्थिति में पीछे नहीं हटेंगे। हमारी यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static