पप्पू यादव ने राजवंशी नगर में 150 आगलगी पीड़ितों के बीच वस्त्र और बर्तन का किया वितरण, दी आर्थिक सहायता

Thursday, Apr 13, 2023-11:01 AM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के राजवंशी नगर में 150 अग्नि पीड़ित परिवारों से बुधवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में जाप नेता खाद सामग्री एवं कपड़ा वितरण करने पहुंचे। पप्पू  यादव अग्नि पीड़ित परिवारों से मिले एवं घटना की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी।

PunjabKesari

"आग लगने के कारण 150 परिवारों की संपत्ति का बहुत नुकसान हुआ है"
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बताया कि जैसे ही हमें राजवंशी नगर आगलगी के घटना की जानकारी मिली। वैसे ही सभी अग्नि पीड़ितों के लिए राहत सामग्री और भोजन वितरण शुरू कर दिया। आग लगने के कारण 150 परिवारों की बहुत सी संपत्ति का बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अग्नि पीड़ित परिवार बहुत ही कष्ट से जीवन काट रहे हैं। पप्पू यादव ने सभी अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच 2 साड़ी, 2 अलमुनियम बर्तन, कलछुल ,प्लेट, धोती आदि सामानों का वितरण किया।

PunjabKesari

पप्पू यादव ने कहा कि जब तक इन गरीब परिवारों का जीवन सुचारू रूप से नहीं चलने लगेगा तब तक जन अधिकार पार्टी इन गरीबों को सभी तरह की सहायता प्रदान करती रहेगी। पप्पू यादव ने बिहार सरकार से आग्रह कर सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना से घर मुहैया कराने का आग्रह किया।

PunjabKesari

आगलगी पीड़ितों की अनदेखी दुखदाई हैः पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि राजवंशी नगर से 100 मीटर की दूरी पर बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सहित सभी विधायकों का आवास हैं,  लेकिन राजवंशी नगर आगलगी पीड़ितों की अनदेखी दुखदाई है। बता दें कि इस दौरान पूर्व विधायक भाई दिनेश, जाप राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू दानवीर मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static