बिहार: सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किसानों के खातों में भेजी 32.83 करोड़ की सहायता राशि

Saturday, Apr 26, 2025-06:18 PM (IST)

पटना:प्रदेश के सहकारिता मंत्री डाॅ. प्रेम कुमार ने शनिवार को बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत खरीफ 2023 मौसम के किसानों को सहायता राशि के भुगतान का शुभारंभ किया। डी.एन.एस. क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, शास्त्री नगर, पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री ने जिला स्तरीय समन्वय समिति द्वारा अनुशंसित 40778 लाभुक किसानों को 32.83 करोड़ रुपये की सहायता राशि के भुगतान का शुभारंभ किया। इस क्रम में आज 21 जिलों के लाभार्थी किसानों के खाते में सहायता राशि का स्थानान्तरण किया गया। इस कार्यक्रम में सभी जिलों के जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय में बड़ी संख्या में लाभार्थी किसान उपस्थित रहें। लाभार्थी किसानों से V.C के माध्यम से सहकारिता मंत्री ने संवाद भी किया तथा उनकी समस्याओं को सुना।

PunjabKesari

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. कुमार ने कहा कि खरीफ 2023 मौसम के आवेदनों का सत्यापन कार्य लगभग पूर्ण करा लिया गया है। आज 40778 लाभुक किसानों को सहायता राशि का भुगतान किया जा रहा है। शेष लाभुक किसानों को भुगतान की कार्रवाई शीघ्र की जायेगी। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना, राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्धेश्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल नुकसान होने की स्थिति में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है एवं इसके लिए किसानों द्वारा कोई प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है। यह योजना किसानों को संकट के समय आर्थिक सहयोग प्रदान करती है तथा उन्हें खेती जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करती है।

PunjabKesari

इस योजनान्तर्गत थ्रेसहोल्ड उपज की तुलना में वास्तविक उपज में 20% तक क्षति होने की स्थिति में रू0  7500/- प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम 02 हेक्टेयर के लिए रू0 15000/- एवं 20% से अधिक क्षति होने की स्थिति में रू0  10000/- प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम 02 हेक्टेयर के लिये रू0 20000/- सहायता राशि का भुगतान डी.बी.टी. के माध्यम से उनके आधार संबद्ध बैंक खातों में किया जाता है।

यह योजना पूर्णरूपेण राज्य सरकार की निधि से संचालित की जा रही है। इस योजनान्तर्गत रबी 2022-23 मौसम तक 3123907 लाभुक किसानों को 2030.04 करोड़ की सहायता राशि का भुगतान किया गया है। 

योजना अंतर्गत खरीफ 2023 मौसम में धान एवं मकई फसल को पंचायतस्तरीय फसल तथा सोयाबीन, आलू, बैंगन, टमाटर एवं गोभी फसल को जिलास्तरीय फसल के रूप में अधिसूचित किया गया है। उपज दर के आधार पर खरीफ 2023 मौसम के 1660 योग्य ग्राम पंचायतों के 270365 आवेदक किसानों के आंकड़ों का सत्यापन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) के माध्यम से कराया गया है। क्स्ब्ब् द्वारा स्वीकृत एवं भुगतान हेतु अनुषंसित 40778 लाभुक किसानों को 32.83 करोड़ का भुगतान दिनांक 26.04.2025 को किया जा रहा है। इस मौसम के शेष आवेदक किसानों के आवेदित आंकड़ों का सत्यापन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। DLCC द्वारा स्वीकृत एवं भुगतान हेतु अनुषंसित शेष लाभुक किसानों को शीघ्र ही भुगतान किया जायेगा। 

PunjabKesari

रबी 2023-24 मौसम में उपज दर आंकड़ों के आधार पर योग्य ग्राम पंचायतों के आवेदक किसानों के आवेदित आंकड़ों का सत्यापन भी जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) द्वारा कराया जा रहा है। DLCC द्वारा सत्यापनोपरान्त स्वीकृत एवं भुगतान हेतु अनुशंसित आवेदक किसानों को भी सहायता राशि का भुगतान शीघ्र ही किया जाएगा। साथ ही खरीफ 2024 मौसम अंतर्गत योग्य ग्राम पंचायतों के आवेदक किसानों का क्षेत्रीय सत्यापन का कार्य DLCC के द्वारा कराया जा रहा है। DLCC द्वारा सत्यापनोपरान्त स्वीकृत एवं भुगतान हेतु अनुशंसित आवेदक किसानों को सहायता राशि का भुगतान शीघ्र किया जाना है।

इस अवसर पर  सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेन्द्र सिंह, इनायत खान, निबंधक, सहयोग समितियाँ, मनोज कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक लि., कुमार प्रियरंजन, निदेशक, डी.एन.एस. क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, ललन कुमार शर्मा, संयुक्त निबंधक (पणन) सहयोग समितियाँ एवं सहकारिता विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static