Bihar News: पूर्वी चंपारण का मधुबन बना नगर पंचायत, लोगों को मिलेंगी शहरों जैसी सुविधाएं

Thursday, May 08, 2025-04:47 PM (IST)

Bihar News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है। सरकार की ओर से आज ही अधिसूचना जारी कर इसे नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। मधुबन के नगर पंचायत बनने के साथ ही बिहार में नगर पंचायतों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है। मधुबन बिहार का 262 वां नगर निकाय बना है।

मधुबन के नगर पंचायत बनने से यहां के निवासियों को अच्छी सड़कें, सट्रीट लाइट, पानी की आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाएं तो हासिल होंगी ही, शहरों की तर्ज पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार जैसी आधारभूत ढांचे का निर्माण भी इस क्षेत्र में कराया जाएगा। नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने मधुबन को नगर पंचायत बनाने की घोषणा करने के साथ ही खुशी जाहिर की कि इस क्षेत्र का विकास अब शहरों की तर्ज पर हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में शहरीकरण तेजी से बढ़ रहा है और नगर विकास विभाग इन क्षेत्रों में बेहतरीन आधारभूत संरचना मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्प है।

विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इस नगर पंचायत में दो गांव विशुनपुरतारा और मधुबन शामिल होंगे। मधुबन नगर पंचायत का क्षेत्रफल 552.94 हेक्टेयर है। अधिसूचना के अनुसार, नगर की चौहद्दी उत्तर में बांकी टिकम, दक्षिण में कोइलहरा, पूरब में सरैया और पश्चिम में तालिमपुर है, तथा 2011 की जनगणना के अनुसार इसकी कुल जनसंख्या 16,391 है। गौरतलब है कि बिहार में अभी तक कुल 261 नगर निकाय हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static