बिहार का पहला ऐसा स्टेशन जहां मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं , जानिए क्या होगा खास?

Sunday, Jul 20, 2025-10:01 PM (IST)

पटना: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने की योजना अब ज़मीन पर उतरने लगी है। स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में पिलर निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है। अब इन पिलर्स पर आकर्षक गार्डन लैंडस्केपिंग की तैयारी है। साथ ही माड़ीपुर की ओर 18 नंबर लाइन का विस्तार इस क्षेत्र से होकर किया जाएगा, जिससे स्टेशन की ट्रेन हैंडलिंग क्षमता और यात्री सुविधा दोनों बेहतर होंगी।

स्टेशन रोड गेट होगा बंद, नया प्रवेश द्वार मालगोदाम चौक से

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और निर्माण कार्य की गति को ध्यान में रखते हुए मौजूदा स्टेशन रोड गेट को बंद करने का निर्णय लिया है। अब यात्रियों के प्रवेश के लिए मालगोदाम चौक की ओर नया एंट्री पॉइंट तैयार किया जा रहा है। हालांकि, यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए चार में से एक गेट फिलहाल खुला रहेगा।

15 महीने की समयसीमा, तेज हुई मॉनिटरिंग

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा हाल ही में किए गए निरीक्षण के बाद इस परियोजना को 15 महीनों में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत पूर्व मध्य रेलवे और सोनपुर मंडल के अधिकारियों को समय-सीमा का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। RLDA और रेलवे अधिकारियों की टीम ने बीते सप्ताह निरीक्षण कर कार्य योजना को अंतिम रूप दिया।

नई टर्मिनल बिल्डिंग तैयार, जल्द होंगे कार्यालय शिफ्ट

मालगोदाम चौक स्थित नई कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग लगभग पूरी हो चुकी है। अब प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर निर्माण कार्य शुरू करने से पहले पुराने सभी दफ्तरों को इस बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। शिफ्टिंग की तैयारियों में फर्नीचर सेटअप अंतिम चरण में है, हालांकि समय-सीमा कई बार पीछे खिसक चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static