प्रधानमंत्री मोदी की ''''मुजरा'''' वाली टिप्पणी पर असदुद्दीन ओवैसी ने दिया करारा जवाब

Monday, May 27, 2024-01:15 PM (IST)

पटना: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘मुजरा'' टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रविवार को कहा, ‘‘क्या प्रधानमंत्री को इस प्रकार की भाषा इस्तेमाल करनी चाहिए? क्या मोदी सोचते हैं कि हमारे मुंह में जबान नहीं है? बहुत बोल सकते हैं हम। आपके आरएसएस के इतिहास को बयान कर सकते हैं हम।

हैदराबाद के सांसद बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। ओवैसी ने आरोप लगाया, ‘‘पिछले तीन साल से चीन भारत की लगभग 2,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा करके बैठा है। मोदी जी आप उस चीन को नहीं हटा रहे हैं। ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘धर्म संसद में मुसलमानों, विशेषकर हमारी माताओं और बहनों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की जाती हैं। लेकिन मोदी उनके साथ भांगडा कर रहे थे।'' उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग बुलडोजर चला रहे हैं और मुसलमानों को मताधिकार से वंचित करने के लिए नागरिकता संशोधन कानून लागू करने की बात कर रहे हैं, आप उनके साथ भरत नाट्यम कर रहे हैं मोदी जी।'' 

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ‘‘अब जब मोदी यह कह रहे हैं कि उनकी उत्पत्ति जैविक नहीं हैं, तो मुझे आशंका है कि वह इंसान हैं कि भी नहीं। कह रहे हैं कि ऊपर वाले ने खास मकसद के लिए उन्हें पैदा किया है। यकीनन आपका मकसद एक ही है। अच्छे दिन से 15 लाख रुपये, फिर चैकीदार और चौकीदार के बाद कह रहे हैं मैं खुद ही भगवान हूं।'' उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जनप्रतिनिधि अवाम का सेवक होता है वह अवाम से बड़ा नहीं होता है। अब देश के प्रधानमंत्री कह रहे हैं मैं भारत से बडा हूं और मुझे उपर वाले ने खास मकसद के लिए पैदा किया। आपने सब मकसद पूरा कर लिया। गरीबों को और गरीब कर दिया। नौजवान भटक रहा है नौकरी के लिए।'' 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static