गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों का तांडव, पैसे के लेनदेन को लेकर होटल संचालक को मारी गोली

Sunday, Nov 26, 2023-03:03 PM (IST)

​गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवही चवर के पास बदमाशों ने एक होटल संचालक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

3 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, जख्मी होटल संचालक की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र मधु सरेया गांव निवासी राजेश यादव के रूप में की गई है। वह एक होटल चलाता है। बताया जा रहा है कि  शनिवार की देर रात मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवही चवर के पास बाइक सवार 3 बदमाशों ने राजेश यादव को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। जख्मी ने अपने परिजनों को फोन कर बुलाया। वहीं, सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस मामले को लेकर घायल राजेश यादव ने बताया कि वह शहर के कॉलेज रोड स्थित चिराई के पास एक होटल चला रहा है। लेकिन होटल नहीं चल रहा था तो वह होटल बंद करने वाला था, किंतु मकान मालिक ने उसे होटल बंद करने से मना कर दिया और 23 लाख रुपए का कर्ज देकर इसके एवज में एक चेक ले लिया। उन्होंने बताया कि अब तक वह 41 लाख से अधिक पैसे दे चुके हैं, पर वह जब भी चेक लेने की बात करते है तो मकान मालिक और पैसे मांगता है। जिसको लेकर मकान मालिक के साथ वाद-विवाद चल रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static