विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को लेकर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

3/23/2021 12:58:23 PM

पटनाः बिहार विधानसभा में आज बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

PunjabKesari

विधानसभा में मंगलवार को सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही शुरू करते ही विपक्षी दल के सदस्य अपनी सीट से खड़े होकर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में नारेबाजी करने लगे। सभाध्यक्ष ने शोरगुल कर रहे विपक्षी सदस्यों से उचित समय पर इस मुद्दे को उठाने और प्रश्नोत्तरकाल की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया। लेकिन, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समेत सभी विपक्षी दल के सदस्य इस विधेयक के विरोध में नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गए।

PunjabKesari

विजय सिन्हा ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी सीट पर बैठने का बार-बार आग्रह किया लेकिन विपक्षी सदस्य लगातार नारेबाजी करते रहे और सरकार से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को वापस लेने की मांग की। सभाध्यक्ष के बार-बार आग्रह के बावजूद विपक्षी सदस्य नहीं माने तो उन्होंने सभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static