बिहार राजभवन में बम होने का ईमेल प्राप्त होने पर बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने जताई अफवाह की आशंका

5/2/2024 10:48:07 AM

पटना: बिहार राजभवन में बम होने की सूचना वाला ईमेल मिलने के बाद इसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बुधवार को बताया, ‘‘राजभवन में व्यापक सुरक्षा जांच के बावजूद हमें वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। 

मंगलवार सुबह राजभवन और बिहार पुलिस के अधिकारियों को धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि राज्यपाल के आवास पर बम रखा गया है। ये पूरी तरह से अफवाह निकला क्योंकि कुछ भी नहीं मिला।'' एसएसपी ने कहा, ‘‘हम अब ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और प्रेषक का पता लगाने के लिए ‘इंटरनेट प्रॉटोकोल' (आईपी) पते के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हमने इस संबंध में पहले ही मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच के लिए अपनी साइबर इकाई को भी लगा दिया है।'' 

राजभवन और शहर के अन्य स्थानों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
एसएसपी ने बताया कि राजभवन और शहर के अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पिछले कुछ दिनों में देश के विभिन्न शहरों में सरकारी भवनों, कार्यालयों, स्कूलों जैसे कई प्रतिष्ठानों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static