"बजट में केवल नेताओं को खुश करने वाली बातें की गई", पप्पू यादव बोले- बिहार की जनता के साथ हुआ धोखा
Thursday, Jul 25, 2024-12:06 PM (IST)
दिल्ली/पटना: केंद्रीय बजट 2024-25 पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बजट का मतलब तो सर्वव्यापी है न?... बजट में शिक्षा पर चर्चा नहीं की, मनरेगा पर चर्चा नहीं की... रेलवे को बजट से बाहर कर दिया।
'बजट में केवल नेताओं को खुश करने वाली बातें की गई'
पप्पू यादव ने कहा कि सामान्य वर्ग का टैक्स बढ़ा दिया। बीमा में भी टैक्स बढ़ा दिया गया... नौकरी पर तो कोई बात ही नहीं हुई। जिन 2 करोड़ नौकरियों पर बात हुई थी उनकी तो चर्चा नहीं हुई... इन्होंने(भाजपा) बिहार से कई वादे किए... बिहार में न तो विशेष राज्य और न ही विशेष पैकेज पर कोई बात हुई... क्या यह धोखा देना नहीं है?... यह बिहार की जनता के साथ धोखा हुआ है। बजट में केवल नेताओं को खुश करने वाली बातें की गई हैं।
बता दें कि बिहार को निर्मला सीतारमण ने 26 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का तोहफा दिया है। जल्द ही पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का काम शुरू होगा। वहीं केंद्र सरकार ने बिहार में नए एयरपोर्ट, मेडिकल सुवाओं और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का ऐलान किया है। साथ ही राज्य में हाईवे के लिए 26 हजार करोड़ रुपए और आवंटित किए गए हैं।