रक्षाबंधन पर चिराग पासवान ने बहन से बंधवाई राखी, INDIA गठबंधन को लेकर कही ये बड़ी बात

Thursday, Aug 31, 2023-04:49 PM (IST)

पटना: रक्षाबंधन के त्यौहार की बिहार में भी धूम है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन से राखी बंधवाई। वहीं,  इस मौके पर चिराग ने कहा कि आज बहनों के आशीर्वाद की वजह से मैं इस मुकाम पर हूं।

PunjabKesari

चिराग ने सीएम से किया ये आग्रह
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि जब तक वह मुख्यमंत्री हैं तब तक मेरी बहनों को कम से कम सुरक्षा मिले। इंडिया गठबंधन की हो रही तीसरी बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। इसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि निर्णय जो निकल कर आएगा, वह मेरे मुख्यमंत्री को स्वीकार होगा अथवा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लंबे समय से इंतजार में है कि उन्हें संयोजक बनाया जाएगा। चिराग ने कहा कि जब मुख्यमंत्री कहते हैं कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है तो मानिए कि वह उस पद के लिए सबसे ज्यादा जिद पर हैं। उनकी ना में ही उनकी हां होती हैं, ऐसे में बैठक को लेकर क्या निर्णय आएगा वह मेरे मुख्यमंत्री को स्वीकार होगा या बेंगलुरु की तरह ही वह नाराज होकर वापस आ जाएंगे।

PunjabKesari

'गठबंधन की तीसरी बैठक हो रही है, लेकिन'
चिराग ने कहा कि चिंता इस बात की है कि गठबंधन की तीसरी बैठक हो रही हैं, लेकिन ना उनकी नीति तय हुई हैं न ही नेता तय हुआ हैं। क्योंकि सबको प्रधानमंत्री ही बनना है। इस इंडिया गठबंधन में अलग-अलग पार्टियां हैं, जिनकी विचारधारा अलग हैं, सिद्धांत अलग हैं। ऐसे में यह गठबंधन लंबे समय तक चलेगा, इस पर संदेह है। लेकिन आने वाला समय बताएगा कि इस गठबंधन का क्या स्वरूप रहता है या नहीं रहता?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static