पटना में बीच सड़क नर्स की हत्या, इंजीनियर पति ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

Sunday, Aug 13, 2023-02:35 PM (IST)

पटना (संजीव कुमार): राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शनिवार को हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां कंकड़बाग के साईं नेत्रालय के समीप एक सनकी इंजीनियर पति ने अपनी नर्स पत्नी की बीच सड़क चाकू से गोदकर हत्या कर दी। 

मूकदर्शक की तरह देखते रहे लोग
मृत नर्स का नाम सोनी कुमारी है और उसके पति का नाम हरि भास्कर है जो एक इंजीनियर है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी और नर्स दोनों सड़क पर बातचीत करते आ रहे थे। इस दौरान आरोपी ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया। इस घटना के समय कोई बचाने के लिए नहीं आया बल्कि सभी लोग मूकदर्शक की तरह देखते रहे। वहीं रास्ते से गुजर रही एक कार सवार महिला ने नर्स को अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है। 

मेदांता हॉस्पिटल में करती थी काम
दोनों पति-पत्नी पूर्णिया के टाउन इलाके के रहने वाले हैं। सोनी डेढ़ साल से कंकड़बाग के मेदांता हॉस्पिटल में ट्रेनी नर्स के रूप में काम कर रही थी और करीब चार साल पहले बीटेक पासआउट हरि से शादी हुई थी। लेकिन शादी के एक साल बाद से ही दोनों के बीच पटरी नहीं बैठ रही थी और पति भी कुछ काम नहीं करता था। सोनी ने नर्स की पढ़ाई कर रखी थी और उसे डेढ़ साल पहले मेदांता हॉस्पिटल में ट्रेनी नर्स के रूप में काम मिल गया। इसके बाद वह पूर्णिया से पटना चली आई और मेदांता हॉस्पिटल के पीसी कॉलोनी जे सेक्टर में स्थित छात्रावास में रह कर अपना काम कर रही थी।

वहीं, एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि घटना के समय नर्स अस्पताल से हॉस्टल लौट रही थी। इसी दौरान युवक ने उसपर चाकू से हमला कर दिया, फिर चाकू लहराते हुए फरार हो गया। काम्या मिश्रा ने बताया कि पहली नजर में यह मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static