NTPC ने बिहार सरकार को लिखा पत्र, कहा- कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे निजी अस्पताल

7/7/2020 1:11:28 PM

पटनाः कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन) ने बिहार सरकार को पत्र लिखा है। इसके जरिए उन्होंने शिकायत की है कि राजधानी पटना में स्थित निजी अस्पताल कोविड-19 के लक्षणों वाले रोगियों को भर्ती नहीं कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक असित कुमार मुखर्जी ने बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है। मुखर्जी ने अपने पत्र में लिखा है कि एनटीपीसी के कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों तथा सुरक्षा कार्य में लगे सीआईएसएफ के कर्मियों सहित कुल मिलाकर 15,000 लोगों को कंपनी द्वारा स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया। इससे पटना और अन्य जिलों के प्रमुख निजी अस्पताल जुड़े हुए हैं।

मुखर्जी ने आरोप लगाया कि पटना के निजी अस्पताल कोरोना के लक्षणों वाले मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं, हालांकि अन्य राज्यों में निजी अस्पताल ऐसे रोगियों को भर्ती कर रहे हैं। उन्होंने निजी अस्पतालों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के लिए सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static