बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना जारी, 19 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे प्रत्याशी

4/12/2024 4:12:04 PM

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की पांच सीटों के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, लोकसभा की पांच सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़यिा के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से इन संसदीय क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

तीसरे चरण के चुनाव वाली इन पांच सीटों के लिए उम्मीदवार 19 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इन नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी और प्रत्याशी अपना नाम 22 अप्रैल तक वापस ले सकेंगे। इस चरण के लिए मतदान 07 मई को होगा और वोटों की गिनती चार जून को होगी। 

बिहार में सभी 7 चरणों में होंगे चुनाव 
बता दें कि बिहार में सभी 7 चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 4 सीटों पर मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 5 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे फेज में 7 मई को 5 लोकसभा सीटों पर, चौथे चरण में 13 मई को 5 सीटों पर, पांचवे चरण में 20 मई को 5 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा फेज 6 में 25 मई को 8 सीटों पर तो सातवें चरण में 1 जून को 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static