अब जल्द होगा दरभंगा एयरपोर्ट का विस्तार, इंडियन एयरफोर्स ने बिहार सरकार को दी एनओसी

7/1/2021 11:33:43 AM

पटनाः बिहार के तीसरे एयरपोर्ट के रूप में एक साल पहले शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार को मंजूरी मिल गई है। भारतीय वायु सेना ने राज्य सरकार को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) दे दी है। वहीं अब राज्य सरकार द्वारा आवश्यक भूमि अधिग्रहण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘हमें खुशी है कि दरभंगा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भारतीय वायुसेना से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल गया है। राज्य सरकार अब जल्द आवश्यक भूमि का अधिग्रहण करेगी ताकि यहां टर्मिनल भवन और जरूरी सुविधाओं का निर्माण कराया जा सके।''

मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में भारतीय वायुसेना द्वारा दरभंगा के जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र साझा किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static